अपरहण कर फिरौती मांगने के आरोप में एक महिला सहित 5 गिरफ्तार
अपरहण कर फिरौती मांगने के आरोप में एक महिला सहित 5गिरफ्तार
रुड़की। कलियर पुलिस ने अपरहण कर फिरौती मांगने के आरोप में एक महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपहरण कर बंधक बनाए व्यक्ति को बरामद कर लिया है। गंगनहर कोतवाली में पत्रकार वार्ता में एसपी देहात परमेंद्र डोभाल ने बताया कि मोहम्मद मारूफ, निवासी गांव नावला, थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर ने तहरीर देकर बताया कि उसके भाई जब्बार का अपहरण कर उसको दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। अज्ञात अपहरणकर्ताओं से भाई को छोड़ने के बदले दो लाख रुपये की फिरौती की मांग की। कलियर पुलिस ने अपहरण कर फिरौती मांगने में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। पुलिस टीम ने फिरौती मांगने के आरोप में एक महिला सहित पांच आरोपियों को दोनों गंगनहर के बीच गैब शाह पीर के पास से गिरफ्तार कर लिया। अपहरण किए गए जब्बार को उसके मोबाइल फोन सहित सकुशल बरामद कर लिया गया। एसपी देहात ने बताया कि अपहरण कर बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाकर फिरौती मांगने के आरोपी नईम, आमिर पुत्रगण नसीम अहमद निवासी बेलड़ा, समीर पुत्र सुल्तान निवासी पश्चिमी अंबर तालाब, आशिफ पुत्र फरद निवासी महमूदपुर और महिला परवीन पत्नी अख्तर निवासी कलीम कॉलोनी मीमलाना रोड मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी, एसआई गिरीश चंद्र, एसआई मंसा ध्यानी, सोनू कुमार, अलियास, अरविंद कुमार, सोफिया अंसारी शामिल रहे।