उत्तराखण्ड

महिला सशक्तिकरण का केन्द्र खुला

रुड़की। रुड़की इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में महिला सशक्तिकरण केन्द्र का उदघाटन बी राघव श्रीनिवासन हेड गवर्मेंट एंड कारपोरेट इनिसिएटिव, आईसीटी एकेडमी, कमलेश कुमार सिंह, आनंद बाबू, आरआईटी के महानिदेशक प्रो. एमजे निगम, निदेशक प्रो. पराग जैन, डीन एकेडमिक गौरव चतुर्वेदी, डा.अरुणा भट्ट ने किया। प्रो. निगम ने कहा की महिला सशक्तिकरण से महिलाओं को आत्मनिरभर बनाने की मंशा है। उन्होंने छात्राओं को स्वावलंबी बनने पर जोर दिया। बी राघव श्रीनिवासन ने कहा कि छात्राएं राष्ट्र की प्रगति में अहम भूमिका निभाती हैं। निदेशक प्रो. पराग जैन ने कहा कि हमारा उद्देश्य संस्थान की छात्राओं का मनोबल बढ़ाना और रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इस दौरान गौरव चतुर्वेदी, अमित कुमार रावत, गरिमा चांदना, डॉ. जया राठौर, आदित्य आदि मौजूद रहे।