मंकीपॉक्स के विरुद्व तत्काल सामूहिक टीकाकरण की जरुरत नहीं : डब्लूएचओ
वाशिंगटन ,
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को मंकीपॉक्स के खिलाफ सामूहिक टीकाकरण की तत्काल आवश्यकता नहीं दिखती है। डब्ल्यूएचओ की तकनीकी प्रमुख रोसमंड लुईस ने यह जानकारी दी।
लुईस ने कहा कि मंकीपॉक्स के लिए बड़े पैमाने पर टीकाकरण की सिफारिश नहीं की जाती है और फिलहाल इसका समर्थन करने का कोई कारण नहीं है। उन्होंने सरकारों से उन लोगों को टीके और चिकित्सा सहायता प्रदान करने का आह्वान किया जो पहले से ही उच्च जोखिम में हैं।
दुनियाभर में 70 से ज्यादा देशों में मंकीपॉक्स के 31,000 से ज्यादा मामले सामने आये है और इस बीमारी से 12 मौतें हो चुकी है।