बॉयफ्रेंड से अलग हो गईं श्रद्धा कपूर?
एक तरफ श्रद्धा कपूर और रोहन श्रेष्ठ की शादी का प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो दूसरी तरफ अब जो खबर आ रही है, उससे बेशक इस जोड़ी के प्रशंसकों का दिल टूटने वाला है। दरअसल, श्रद्धा और रोहन की राहें अलग-अलग हो चुकी हैं। लगभग चार साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद उनका ब्रेकअप हो गया है। हालांकि, पिछले दिनों दोनों के बीच नजदीकियों से गपशप गली गुलजार थी।
रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धा और रोहन के रास्ते अब अलग हो गए हैं। रोहन के एक करीबी सूत्र ने बताया कि इस साल श्रद्धा ने अपना जन्मदिन गोवा में परिवार के साथ मनाया और रोहन फ्री होने के बावजूद इस सेलिब्रेशन का हिस्सा नहीं बने, जबकि वह इस खास दिन में श्रद्धा के साथ होते थे। जनवरी से ही दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था। श्रद्धा और रोहन के बीच चीजें सुलझ नहीं रही थीं।
मतभेद बढ़ते देख श्रद्धा ने आखिरकार अपना यह रिश्ता खत्म करने का फैसला किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि फरवरी में उनका ब्रेकअप हो गया था। श्रद्धा से दूर होने के बाद खासतौर पर रोहन बेहद आहत हैं। अब इस खबर में कितनी सच्चाई है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। हालांकि, श्रद्धा ने कभी रोहन के साथ अपने अफेयर की बात स्वीकार नहीं की। ऐसे में वह ब्रेकअप के बारे में कुछ कहेंगी, यह कहना मुश्किल है।
पिछले दिनों श्रद्धा की मौसी पद्मिनी कोल्हापुरे ने अभिनेत्री की शादी को लेकर हिंट दिया था। दूसरी तरफ शक्ति कपूर ने कहा था, रोहन के साथ हमारे पारिवारिक रिश्ते हैं। वह अक्सर हमारे घर आता है, लेकिन उसने कभी श्रद्धा का हाथ नहीं मांगा। अगर श्रद्धा मुझसे कहती है कि उसने अपने लिए जीवन साथी चुन लिया है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी। रोहन के पिता ने भी कहा था कि उन्हें इस रिश्ते से कोई आपत्ति नहीं है।