उत्तराखण्डमुख्य समाचार

आउटसोर्स कर्मचारियों पर पुलिस ने फटकारी लाठियां

ऋषिकेश। सेवा समाप्ति के नोटिस के विरोध में पिछले दो दिन से एम्स में आंदोलनरत नर्सिंग आउटसोर्स कर्मचारियों पर शनिवार को पुलिस ने लाठियां फटकारीं। वह संस्थान में पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव का वाहन रोकने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने लाठियां फटकार कर उन्हें मौके से हटा दिया। इसके बाद गुस्साए कर्मचारियों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए फिर से डायरेक्टर कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया।
शनिवार सुबह नर्सिंग ग्रुप बी और सी के आउटसोर्स कर्मचारी 31 अगस्त को सेवा समाप्ति का नोटिस मिलने के विरोध में डायरेक्टर कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे थे। दोपहर में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत संस्थान में बैठक के लिए पहुंचे। इस बीच आंदोलनरत कर्मचारी इंसाफ के नारे लगाते रहे। साढ़े तीन बजे मीटिंग निपटने के बाद वह संस्थान से निकलते, तो आंदोलनरत कर्मचारियों ने उनसे वार्ता का प्रयास किया। लेकिन सुरक्षा के घेरे के चलते वह ऐसा नहीं कर सके, तो उन्होंने वाहन रोकने का प्रयास किया। कर्मचारियों के वाहन रोकने के दौरान पुलिस ने उन्हें खदड़ने के लिए लाठियां फटकार दीं।
पुलिस के लाठियां फटकारते ही कर्मचारियों में भगदड़ की स्थिति नजर आई। कुछ कर्मचारी बचने के चक्कर में गिरते भी दिखे। सचिव का वाहन एम्स कैंपस से बाहर निकलने के बाद गुस्साए आउटसोर्स कर्मचारियों ने डायरेक्टर कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने सेवा को बरकरार रखने की मांग को लेकर नारेबाजी की। कोतवाल खुशी राम पांडे ने बताया कि कर्मचारी सचिव के वाहन को रोकने का प्रयास कर रहे थे, इसके चलते उन्हें हटाया गया।