उत्तराखण्डमुख्य समाचार

वेबसाइट न चलने से तहसील में भटकते रहे फरियादी

ऋषिकेश। बीते तीन दिनों से ऋषिकेश तहसील की ई-सेवा वेबसाइट के काम न करने से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। प्रमाणपत्रों सहित विभिन्न कार्यों से तहसील पहुंचने वाले लोगों को घंटों लाइनों में खड़े होने के बाद मायूस घर लौटना पड़ रहा है। वहीं राजस्व न्यायालय की वेबसाइट भी बंद होने से लोगों को उनके मुकदमे से सबंधित जानकारी नहीं मिल पा रही है। तहसील ऋषिकेश में ई-सेवा की ऑफिशियल वेबसाइट www.eservices.uk.gov.in पिछले तीन दिनों से धीमी गति से चल रही है। इसके चलते आवेदकों की प्रमाणपत्रों की अर्जियां समय रहते न तो अपलोड हो पा रही है ना ही डाउनलोड हो रही है। ऐसे में आवेदक सुबह 10 बजे से 3 बजे तक लाइनों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करने के बाद मायूस होकर घर लौट रहे हैं। ई-सेवा केन्द्र के कर्मचारी मुर्तेश व्यास का कहना है कि वेबसाइट बहुत धीमी गति से चल रही है। इसके चलते एक प्रमाणपत्र आवेदन अपलोड और डाउनलोड होने में होने में 5 मिनट की जगह 20 मिनट से अधिक समय लग रहा है। गुमानीवाला निवासी नागेन्द्र सिंह का कहना है कि वे पिछले तीन दिनों से आ रहे हैं लेकिन प्रमाणपत्र नहीं मिल पा रहा है। चन्द्रेश्वरनगर के आशीष का कहना है कि घंटों लाइन में खड़े होने के बाद भी उनके आवेदन का नंबर नहीं आया।