उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

पशु प्रदर्शनी में देवकी देवी की गाय प्रथम 

पौड़ी

विकासखंड बीरोंखाल पशुपालन विभाग द्वारा ब्लाक के सबसे दूरस्थ क्षेत्र रसियामहादेव में सोमवार को पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। पशु प्रदर्शनी में क्षेत्र के 81 पशुपालक अपनी-अपनी गाय, भैस, बछिया, बैलों आदि को लायें हुए थे। पशु प्रदर्शनी में देवकी देवी सुंगरिया बड़ा की देशी नस्ल की शंकर गाय चैम्पियन चुनी गई।
सोमवार रसियामहादेव में नऊं गांव के प्रधान मंगल सिहं रावत की अध्यक्षता में पशु प्रदर्शनी आयोजित की गई। पशु चिकित्सा अधिकारी बीरोंखाल डॉ. लीलेन्द्र जोशी ने कहा कि पशु पालक अपने जानवरों का समय से टीकाकरण कराएं। जिससे पशुओं को कई बीमारियों से बचाया जा सके। उन्होनें पशुपालकों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।