बिजली कटौती को लेकर किसानों ने आंदोलन को चेताया
रुड़की
प्रशासनिक भवन में रविवार को मासिक पंचायत चौ. हरपाल सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसका संचालन दीपक पुंडीर ने किया। इस दौरान चौ. गुलशन रोड ने कहा कि हरिद्वार जिले में बिजली कटौती बड़ी समस्या बन गई है। किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए बिजली नहीं मिल पा रही है। जिससे किसानों में भारी गुस्सा पनप रहा है। चेतावनी दी कि जल्द ही समस्या का समाधान न निकाला गया तो किसानों को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। चौ. महकार सिंह ने कहा कि हरिद्वार जिले में समस्याओं का अंबार लगा है और हरिद्वार सांसद चुनाव के बाद से गायब हैं। केंद्र में बड़े मंत्री पद पर रहने के बावजूद भी हरिद्वार को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। कहा कि यदि बिजली कटौती बंद नहीं की गई तो, किसान सरकार और ऊर्जा निगम के खिलाफ आंदोन करेंगे।
पंचायत में चौ. राजेंद्र सिंह, चौ. धर्मवीर प्रधान, रविंद्र त्यागी, पप्पू भाटिया, वीरेंद्र सैनी, मौ. आजम, अर्जुन सिंह, समीर आलम, मौ. आसिम, मौ. इरशाद, सोमपाल, जसबीर सिंह, अवतार सिंह, पवन त्यागी, प्रवीन राणा, राजकुमार, मुकर्रम अली, आकिल, जोनी कुमार, इरशाद, सतबीर, दुष्यंत, सतबीर सिंह, राजपाल सिंह, इकबाल, अनिल सैनी, जनेश्वर, समय सिंह, मौ. गालिब, मौ. साहिब, सुरेश सैनी, शत कुमार, मौ. शकील, ईश्वर सिंह और गजेंद्र आदि मौजूद रहे।