युवक का सिर फोड़ा, सात पर मुकदमा
हल्द्वानी
हीरानगर में कुछ लोगों ने एक युवक का सिर फोड़ दिया। उसे एसटीएच में भर्ती किया गया है। पुलिस ने तीन नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मंगलपड़ाव निवासी शिवांग केसरवानी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। उनका कहना है कि गुरुवार शाम वह एक दुकान में चाय पी रहा था। इस दौरान आदित्य गुप्ता, सुमित, हर्ष सहित चार अज्ञात लोगों ने उस पर हमला कर दिया। हमले में उनके सिर पर गंभीर चोट आ गई। लोगों ने एसटीएच में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार चल रहा है। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।