उत्तराखण्ड

विक्की सुयाल निर्विरोध सभासद चुने गए

बागेश्वर

नगर पालिका के वार्ड नंबर एक बिलौना को डेढ़ साल बाद सभासद मिल गया है। रविवार को विक्की सुयाल को निर्विरोध सभासद चुन लिया गया। निर्वाचन अधिकारी डॉ। कमल पंत ने उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा। अब क्षेत्र के लोगों को विकास की एक बार फिर उम्मीद जगने लगी है। मालूम हो डेढ़ साल पहले बिलौना वार्ड के सभासद भूपेंद्र सुयाल की हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी। तब से सभासद का पद रिक्त चल रहा था। क्षेत्र के लोग चुनाव की मांग लंबे समय से कर रहे थे। गत दिनों पूर्व सभासद भूपेंद्र सुयाल के पुत्र विक्की सुयाल ने भाजपा की सदस्यता ली। इसके बाद उन्होंने भाजपा समर्थित प्रत्याशी के रूप में सभासद के लिए नामांकन कराया, लेकिन इस पद पर किसी दूसरे ने नामांकन नहीं किया। इस कारण उन्हें निर्विरोध सभासद चुन लिया गया। रविवार को चुनाव अधिकारी ने प्रमाण पत्र सौंपा। यहां धीरेंद्र परिहार, नितेश वर्मा, राजा सुयाल, गोविंद सुयाल, राहुल साह, प्रदीप सिंह, शंकर सिंह रहे।