बेलड़ा प्रकरण को लेकर अलग अलग स्थान पर महापंचायत का ऐलान
हरिद्वार। बेलड़ा प्रकरण को लेकर अलग अलग संगठनों ने अलग अलग स्थानों पर महापंचायत का ऐलान किया है। महापंचायत आयोजित कर रहे संगठन एक दूसरे पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। इधर, महापंचायत को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस महकमा अलर्ट मोड़ पर है। 27 जुलाई को महापंचायत बुलाई है।
रुड़की से सटे गांव बेलड़ा में युवक की मौत हो लेकर हुए बवाल से हर कोई वाकिफ है। यह प्रकरण अभी शांत नहीं हुआ है। पुलिस महकमे से लेकर एक अन्य बिरादरी के खिलाफ मोर्चा खोल रहे अनुसूचित जाति के संगठन ने महापंचायत का ऐलान कर दिया है। सामाजिक महासंघ ने जिला मुख्यालय रोशनाबाद में डॉ.बीआर आंबेडकर चौक पर 27 जुलाई को महापंचायत बुलाई है।
उधर, भीम आर्मी-जय भीम नौटियाल (गुट) ने रुड़की के संत शिरोमणि गुरु रविदास घाट पर महापंचायत का ऐलान किया है। दोनों संगठनों के बीच एक मंच पर हुई वार्ता का भी हल नहीं निकलकर आया। भीम आर्मी-जय भीम के प्रदेश अध्यक्ष दीपक सेठपुर ने कहा कि उनके संगठन की समाज में मजबूत पकड़ है। लिहाजा महासंघ को उनके साथ खड़ा होना चाहिए। दावा किया कि एक सप्ताह से उनका संगठन जगह जगह जनसंपर्क करने में जुटा है। उन्होंने रुड़की के आस पास के गांव भंगेड़ी, मानकपुर, खंजरपुर, बेलडा, बेल्डी, कल्याणपुर, ढंडेरा, रामपुर, सालियर, इब्राहिमपुर, आसफ नगर, टोडा कल्याणपुर, खटका समेत अन्य अनुसूचित बिरादरी बाहुलय गांव में संपर्क भी कर लिया है। उन गांवों के लोग रोशनाबाद जाने में असमर्थ है। दावा किया कि जिले के अलावा उनकी महापंचायत में यूपी, हरियाणा, दिल्ली से भी समाज के लोग शिरकत करने पहुंचेंगे। दूसरी तरफ महासंघ अध्यक्ष रूप सिंह दधैरा ने बताया कि समाज का पूर्ण समर्थन उन्हें महापंचायत को लेकर मिल रहा है। रोशनाबाद जिला मुख्यालय में होने वाली महापंचायत इतिहास रच देगी। हर गांव में जनसंपर्क किया जा रहा है।