बेरोजगारी, अपराध को लेकर यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन
हल्द्वानी
यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को महानगर अध्यक्ष हेमंत साहू की अगुवाई में सरकार का पुतला फूंका। तिकोनिया स्थित बुद्ध पार्क में एकत्र हुए यूथ कांग्रेसियों ने अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने, युवाओं को रोजगार देने, पहाड़ में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की। इस दौरान इन सभी मुद्दों पर सरकार पर नाकामी का आरोप लगाते हुए जोरदार नारेबाजी भी की गई। महानगर अध्यक्ष हेमंत साहू ने कहा कि भाजपा सरकार के इशारे पर अंकिता भंडारी हत्याकांड के साक्ष्यों को मिटाने का प्रयास किया गया है। सरकार सीबीआई जांच कराने से डरी हुई है। इस दौरान अन्य वक्ताओं ने मामले में वीआईपी का नाम सार्वजनिक करने की भी मांग की। पूर्व पार्षद राजेंद्र बिष्ट, युवा नेता मोनू चौहान, सचिन राठौर ने कहा कि शांत पहाड़ों में आपराधिक वारदात बढ़ रही हैं। युवा रोजगार के लिए दर दर भटक रहे हैं। इस दौरान शाहनवाज मलिक, कैलाश कोहली, संदीप भैसोड़ा, दीपा खत्री, संजय कुमार, जमील कुरैशी, जतिन अग्रवाल, सौरभ साहू, अंकुश कुमार, रितिक वाल्मीकि, अमित कुमार, फहीम खान, ध्रुव रस्तोगी, सिद्धार्थ रस्तोगी, काव्य शर्मा आदि मौजूद रहे।