पहले करें मतदान, बाद में सारे काम: श्रीमहंत रविंद्र पुरी
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने मतदाताओं से की अपील
हरिद्वार
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान की अपील की है। श्रीमहंत ने कहा कि मतदाताओं को कल अपने सभी काम बाद में करने हैं, सबसे पहले मतदान का दायित्व अदा करना है।
मतदाताओं को वोट का महत्व बताते हुए श्रीमहंत रविन्द्र पुरी ने कहा कि लोकतंत्र में मताधिकार हर व्यस्क नागरिक की बड़ी ताकत है। सशक्त सरकार और सुशासन के लिए एक-एक वोट कीमती है। कई बार एक वोट ही निर्णायक साबित होता है। इसलिए हम सबको अपने वोट का महत्व समझना चाहिए। श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि अपने मत के अधिकार के मूल्य को समझें और मतदान की गोपनीयता को बरकरार रखें। उन्होंने कहा कि भारत का लोकतंत्र सर्वश्रेष्ठ है। बिना किसी प्रलोभन में आए अपने भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदान जरूर करें। उन्होंने कहा कि चुनाव क्या है और सरकार क्यों चुनी जाती है। यह एक व्यापक प्रश्न है। समाज एक साथ देश को विकास की राह पर बढ़ाने के लिए एक नई सरकार के गठन में योगदान देता है। लिहाजा व्यक्तिगत फायदा न देखते हुए समाज की उन्नति के नजरिये से वोट करना चाहिये। ऐसा जन प्रतिनिधि चुने जो समाज से जुड़ा हुआ हो और उसकी पहुंच आम जन तक हो। श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि यह संविधान की ओर से दिया गया केवल एक राजनैतिक अधिकार ही नहीं है, बल्कि राष्ट्र निर्माण की आधार शिला भी है। इसलिए सभी नागरिक लोकतंत्र के इस महापर्व चुनाव में मतदान का अपने दायित्व को निभाएं।