उत्तराखण्डमुख्य समाचार

सुराज सेवा दल ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

देहरादून

सुराज सेवा दल ने राज्य में चरमराती हुई कानून व्यवस्था एवं बेकाबू हो रहे भ्रष्टाचार तथा ऊर्जा विभाग द्वारा अचानक बिजली के दामों को बढ़ाए जाने के विरोध में देहरादून स्थित लैंसडाउन चौक पर ऊर्जा विभाग का पुतला दहन कर प्रदेश को बचाने के लिए प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा। यहां सुराज सेवादल के कार्यकर्ता बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ लेंसडाउन चौक पर पहंुचे और वहां पर ऊजा विभाग के पुतले को आग के हवाले कर दिया। इस अवसर पर कहा गया कि उत्तराखंड प्रदेश की हालत बद से बदत्तर होते जा रहे हैं कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है महंगाई से तो पूरा देश तृप्त है। इस अवसर पर ज्ञापन में कहा गया कि इसके साथ ही उत्तराखंड में बिजली के दामों को बढ़ाकर उत्तराखंड सरकार ने जनता के साथ इतना बड़ा धोखा क्यों किया जा रहा है और पहले विद्युत नियामक आयोग ने बिजली के दामों को बढ़ाने के फाइल निरस्त कर दी थी आखिर एक से डेढ़ महीने में ऐसा क्या हो गया कि आयोग ने बिजली के दाम बढ़ाने की संस्तुति कर दी। ज्ञापन में कहा गया कि आप तो जनता को बोल कर गए थे कि भाइयों और बहनों पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम आएगी और सरकार क्या दे रही है उत्तराखंड की जनता को भर्ती के नाम पर धोखा विधानसभा भर्ती घोटाला पेपर लीक घोटाला छात्रवृत्ति घोटाला सहकारिता घोटाला नेशनल हाईवे घोटाला आदि जैसे तमाम घोटाले ऐसा तो समाजवादी की सरकार में भी नहीं दिखा है। इस अवसर पर ज्ञापन में कहा गया कि अगर प्रबंध निदेशक उस ठेकेदार के यहां अपने पुत्र की ट्रेनिंग दर्शाते हैं तो फिर नियमानुसार उस ठेकेदार को उत्तराखंड में ठेका नहीं होना था और उसी ठेकेदार पर पूर्व में भी प्रबंध निदेशक अनिल यादव जब चीफ इंजीनियर थे तब भ्रष्टाचार के आरोप भी लगें है। इस अवसर पर 12 ठेकेदार पर जितने भी ठेके दिए गए उसमें एसके तोमर डायरेक्टर फाइनेंस और परवीन टंडन जीएम लीगल ने स्पष्ट रूप से लिखा है कि कि टेंडरों की स्टेट विजिलेंस से जांच कराई जाए क्योंकि इन टेंडरों में अधिकारियों का गठजोड़ है। वही तत्कालीन ऊर्जा सचिव आलोक शेखर तिवारी ने तीन दिन के भीतर जांच कर आख्या मांगी थी जो आज तक नहीं दी गई है। इस अवसर पर ज्ञापन में कहा गया कि उत्तराखंड की जनता आपसे बहुत उम्मीद करती है और प्रचंड वेग से मतदान कर भारतीय जनता पार्टी को जीत भी दिलाती रही है अगर यही हालत इस प्रदेश में रहा तो जनता का विश्वास उठ जाएगा। आपने तो पूरे विश्व में भारतवर्ष का लोहा मनवाया है आज उत्तराखंड की जनता का विश्वास नहीं टूटने देंगे। इस अवसर पर दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।