डीएवी पीजी कॉलेज के हिंदी विभाग में धांधली के विरोध में एडीएम को ज्ञापन
देहरादून
प्रदेश के सबसे बड़े महाविद्यालय डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून में हिंदी विभाग में धांधली के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कॉलेज इकाई के कार्यकर्ताओं ने अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। आज महानगर मन्त्री करन घाघट अभाविप डीएवी के कार्यकर्ताओं द्वारा हिंदी विभाग में चल रहे धांधली के सम्बंध में आज जिलाधिकारी कार्यालय में शासन प्रशासन की टीम द्वारा जांच की व प्राचार्य के निलंबन की मांग हेतु अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा व जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् हमेशा छात्र हितों के लिए संर्घषरत् रहने वाला छात्र संगठन हैं जो भी इस धांधली में शामिल है सभी को जेल के पीछे पहुंचाने तक हम आंदोलनरत रहेंगे। प्राचार्य ने अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नही की है। प्राचार्य के द्वारा देरी कर सेकैंड सेमेस्टर का रिजल्ट भी रुका पड़ा हैं जिससे बच्चों के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ हो रहा है। इस अवसर पर परिषद के पदाधिकारियों ने कहा कि बीते रोज 23 सितम्बर को थानाध्यक्ष डालनवाला को तहरीर दी गयी थी, जिसके बाद 24 सितम्बर केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. राजेश भट्ट भी विद्यार्थी परिषद् श्रीनगर इकाई द्वारा ठोस कार्यवाही हेतु ज्ञापन दिया गया था, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई, अब प्रदेशव्यापी उग्र आंदोलन के लिए अभाविप को मजबूर होना पड़ेगा। इस अवसर पर अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।