कृष्णानगर कॉलोनी और खांडगांव नगर निगम में शामिल हों
ऋषिकेश
कृष्णानगर कॉलोनी और खांड गांव को नगर निगम ऋषिकेश शामिल करने या राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग को लेकर प्रभावित लोगों ने तहसील में प्रदर्शन किया। इस दौरान एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा। त्वरित कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
बुधवार को सपा के राष्ट्रीय सचिव डा। कदम सिंह बालियान के नेतृत्व में कृष्णानगर कॉलोनी, आईडीपीएल के लोग ऋषिकेश तहसील पहुंचे। यहां कृष्णानगर कॉलोनी और खांड गांव को नगर निगम में शामिल करने या राजस्व ग्राम का दर्जा देने आदि जनहित से जुड़ी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि नगर निगम में सम्मिलित नहीं होने से कॉलोनी में रहने वाले लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। पिछले 12 सालों से मांग उठा रहे हैं। लेकिन, कार्रवाई नहीं हो रही है। एक स्वर में नगर निगम में शामिल करने या राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग उठायी। इस बाबत एसडीएम ऋषिकेश अपूर्वा पांडेय को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा। एसडीएम ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रदर्शन में भोपाल सिंह, पुरुषोत्तम चौधरी, अजय सिंह मनिहारिया, सलमान, अनिल कुमार, गीता रानी, बिट्टू, सुंदरलाल, लक्ष्मी, खुशी, कुलदीप, बंटी, आरती, माया, बालगोविंद, शेर सिंह, बिट्टू आदि शामिल रहे।