निर्धन निकेतन में धूमधाम से मनाया जाएगा गुरु पूर्णिमा उत्सव
हरिद्वार। खड़खड़ी स्थित निर्धन निकेतन आश्रम में गुरु पूर्णिमा उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर आश्रम में कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। गुरुवार को जानकारी देते हुए आश्रम के अध्यक्ष ऋषि रामकृष्ण महाराज ने बताया कि गुरू पूर्णिमा उत्सव के अंतर्गत 25 जून से श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा का शुभारंभ किया जा रहा है। महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज प्रतिदिन भक्तों को कथा श्रवण कराएंगे। इसके अलावा 27 जून को रूद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। एक जुलाई को रामचरितमानस का अखण्ड पाठ किया जाएगा। दो जुलाई को संत सम्मेलन व तीन जुलाई को धर्म ध्वजा रोहण व शक्ति ध्वजा रोहण, गंगा पूजन व आरती का आयोजन किया जाएगा। चार जुलाई को बहादराबाद में श्री सद्गुरू पूजन किया जाएगा।