उत्तराखण्डमुख्य समाचार

वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों को दूर करें

श्रीनगर गढ़वाल

गौरव सेनानी संगठन श्रीनगर ने वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों को दूर करने के संदर्भ में एसडीएम श्रीनगर के माध्यम से प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में गौरव सेनानियों ने कहा है कि वन रैंक वन पेंशन में कई प्रकार की विसंगतियां हैं। जिससे गौरव सेनानियों में नाराजगी है। पूर्व सैनिकों ने कहा कि अधिकारी और अन्य पदों को पेंशन निर्धारण को एक समान लागू किया जाए। साथ ही सेना में मिलने वाली मिलिट्री सर्विस पे(एमएसपी) एक समान लागू हो। अपंग, विकलांग(वार इंजरी) मिलने वाली पेंशन को सभी रैंकों की एक समान की जाए। उन्होंने ज्ञापन में स्वैच्छिक सेवानिवृत्त पूर्वसैनिकों को समान पद, समान पेंशन का लाभ दिए जाने, सैनिक वीरांगनाओं एवं वीर नारियों को मिलने वाली पेंशन अधिकारी वर्ग एवं अन्य रैंक के बीच के भारी अंतर को कम करने व रिजर्व पेंशनरों का वेतनमान वर्तमान के सिपाही की पेंशन के बराबर करने की मांग भी की। ज्ञापन देने वालों में संगठन के अध्यक्ष मथुरा प्रसाद सिलोड़ी, मातबर सिंह, रमेश लाल, रविंद्र सिंह रावत, सुदर्शन सिंह रौथाण, अरूण बहुगुणा, मनमोहन आदि शामिल रहे।