उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

ट्रेन मैनजर और लोको पायलटों को रेल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन

देहरादून

ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल के आह्वान पर देहरादून रेलवे स्टेशन के ट्रेन मैनेजर और लोको पायलटों ने लोको लॉबी में बुधवार को रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर धरना दिया। उन्होंने ट्रेन में सेफ्टी बॉक्स बंद करने के आदेश का विरोध किया। चेताया कि यदि रेल प्रशासन इस आदेश को वापस नहीं लेता है तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। शाखा सचिव मनीष पाठक ने कहा कि सेफ्टी बॉक्स पोर्टर की ओर से ट्रेन में रखा जाता है। जिसमें हरी झंडी, लाल झंडी, हैंड सिग्नल, पटाके समेत अन्य उपकरण होते हैं, इसका वजन कम से कम 15 से 20 किलोग्राम होता है। लेकिन अब रेल प्रशासन के तुगलकी फरमान के चलते बॉक्स की जगह अब बैग देने की तैयारी है, जिसे ट्रेन मैनजर और लोको पायलट को खुद ढोना पड़ेगा। कहा कि रेल प्रशासन ट्रेन मैनेजर और लोको पायलट को कूली बनाना चाहता है, जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। रेल प्रशासन से मांग की है कि 150 सालों से चली आ रही सेफ्टी बॉक्स की व्यवस्था को यथावत रखा जाए। इस मौके पर संजीव अरोड़ा, एसएस राणा, धर्मवीर सिंह, विनोद नौटियाल, पीके गोयल, संतोष यादव, उमेश कुकरेती, सुनील कुमार, देवेंद्र नाथ आदि मौजूद रहे।