कांग्रेसी नेता और उसके दो पुत्रों पर मुकदमा दर्ज
रुडकी
चार दिन पूर्व जन्मदिन के मौके पर लाइसेंसी हथियारों से एक कांग्रेसी नेता और उसके बेटों के फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अमरपुर काजी गांव के ग्रामीण सचिन कुमार समेत कई लोगों ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया कि पांच जुलाई को गांव के रूपचंद व उसके दो बेटों ने जन्मदिन के मौके पर भारी हुड़दंग मचाया। इस दौरान लाइसेंसी बंदूक व रिवाल्वर से हवाई फायरिंग किए जाने का आरोप भी लगाया है। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है। साथ ही पुलिस ने मिली एक वीडियो क्लिप के आधार पर छानबीन करते हुए नाम दर्ज आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार देर रात्रि कांग्रेसी नेता रूपचंद चौधरी व उसके दो बेटों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। भगवानपुर थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि क्षेत्र के एक कांग्रेसी नेता व उसके दो बेटों को नामजद कर मुकदमा दर्ज किया गया है। जिनके खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है।