उत्तराखण्ड

निधि अध्यक्ष और शौर्य सचिव बने

रुडकी। रोटरी क्लब रुडक़ी अपर गंगेज का गठन रोटरी असिस्टेंट गवर्नर मुजीब मलिक व काउंसलर रवि प्रकाश के मार्गदर्शन में हुआ। रोटरी के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर हेमंत अरोड़ा ने सभी नए सदस्यों को रोटरी क्लब इंटरनेशनल के बारे में विस्तार से बताया। रोटरी के असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मुजीब मलिक, काउंसलर रवि प्रकाश, क्लब एडवाइजर डॉ. संजीव गर्ग के सानिध्य में रोटरी क्लब रुडक़ी अपर गंगेज के अध्यक्ष निधि शांडिल्य, सचिव शौर्य वालिया, कोषाध्यक्ष आयुष बाठला को घोषित किया गया। बैठक में क्लब अध्यक्ष ने रोटरी वर्ष 2021-22 में रोटरी विजन को बताया। इस अवसर पर शोएब मलिक, विजय अरोड़ा, संजय सिंह, सानिया मलिक, कुणाल, रुचिर गुप्ता, शादाब खान, गौरव शर्मा, डॉ.चक्षुदीप सिंह, डॉ. प्रियांक रस्तोगी, मंथन माहेश्वरी, मनमीत चड्ढा, ध्रुव सेठी, डॉ. पारित अग्रवाल, अक्षय वीर सिंह, साक्षी गोयल, रुचि हांडा आदि मौजूद रहे।