उत्तराखण्डमुख्य समाचार

हापुड की घटना के विरोध में वकीलों का प्रदर्शन  

रुड़की। हापुड में वकीलों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में रुड़की एडवोकेट एसोसिएशन के बैनर तले वकीलों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया।
रुड़की बार संघ के अध्यक्ष विपुल वालिया और सचिव अनित चौधरी के नेतृत्व में मंगलवार की सुबह वकीलों ने रामनगर स्थत कचहरी परिसर में एकत्र होकर हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज किए जाने को लेकर पुलिस की आलोचना की। वक्ताओं ने दोषी पुलिसकर्मयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और वकीलों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को तत्काल वापस लेने की मांग की। इस दौरान सरकारों से भी हस्तक्षेप करने की मांग की। सभा के बाद वकीलों ने हरिद्वार-दिल्ली मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। इसके बाद वकीलों ने पुरानी कचहरी में भी बैठक कर घटना की निंदा की और कहा कि जिस तरह का व्यवहार पुलिस के द्वारा हापुड में अपनाया गया है लोकतंत्र में उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।