जनवरी के पहले सप्ताह में जारी होगी कांग्रेस के संभावित प्रत्याशियों की लिस्ट
उत्तराखंड कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी के चेयरमैन अविनाश पांडेय ने बताया की आगामी विधानसभा चुनाव के संभावित प्रत्याशियों की लिस्ट जनवरी के पहले सप्ताह में जारी कर दी जाएगी। दिसम्बर के आखिर तक कमिटी संभावित दावेदारों के नाम केंद्रीय चुनाव समिति को भेज देगी।कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा की उत्तराखंड में पिछले चार दिनों के दोरे के दौरान श्रीनगर , अल्मोड़ा , देहरादून, हल्द्वानी जिले के दावेदारों के साथ साक्षात्कार हुआ 55 विधानसभा सीटों का ब्यौरा पूरा कर लिया गया है। और आज हरिद्वार सीटों के संभावित प्रत्याशियों का साक्षात्कार कर उनकी रिपोर्ट कमिटी को भेजी जाएगी।बताया की जो संकल्प पत्र तैयार हो रहा है। उसके माध्यम से शिक्षा व्यवस्था , रोज़गार के अवसर , विकास और देवभूमि के गौरव को स्थापित करेंगे और उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद विकास की गंगा बहाई जाएगी