उत्तराखण्डमुख्य समाचार

लाठीचार्ज से गुस्साए लक्सर के वकीलों का धरना

रुड़की। हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज मामले में पुलिस पर एक्शन न लिए जाने से नाराज वकीलों ने मंगलवार को तालियां बजाकर पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। बाद में उन्होंने उत्तर प्रदेश की पुलिस और शासन प्रशासन के खिलाफ तहसील परिसर में सांकेतिक धरना भी दिया। हापुड़ के वकीलों पर पुलिस के लाठीचार्ज से नाराज लक्सर एडवोकेट एसोसिएशन के वकीलों ने मंगलवार को तालियां बजाते हुए हापुड़ पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास पंवार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर कार्रवाई करने के लिए सरकार से मिली छूट का वहां की पुलिस नाजायज फायदा उठा रही है। कहा कि अधिवक्ता प्रतिष्ठित सभ्य समाज का अंग हैं। अगर पुलिस को कोई दिक्कत थी, तो बार पदाधिकारियों से वार्ता कर इसे सुलझाया जा सकता था। मगर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। महिला अधिवक्ताओं को भी लाठियों से पीटा गया।