डीआईजी ने लिया चारधाम यात्रा की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा
चमोली
पुलिस उप महानिरीक्षक, (गढ़वाल रेंज) करन सिंह नगन्याल ने बदरीनाथ पहुंच कर यात्रा सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीआईजी ने यात्रा सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी प्रकार से मुस्तैद रहने और व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के निर्देश दिये। डीआईजी करन सिंह नगन्याल ने जोशीमठ के नवनिर्मित टाइप थ्री भवनों और कैम्पस का भी निरीक्षण किया। एसडीआरएफ कैम्प का निरीक्षण करते हुए एसडीआरएफ के जवानों को आपदा या दुर्घटना के दौरान त्वरित कार्यवाही के दिशा निर्देश दिये। उन्होंने हेमकुण्ड यात्रा के मुख्य पड़ाव गोविन्दघाट पहुंचकर गुरुद्वारा समिति से सदस्यों से मुलाकात की। बदरीनाथ में डीआईजी ने मन्दिर परिसर समेत अलग-अलग स्थानों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का फीड बैक लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे, उपाधीक्षक चमोली धन सिंह तोमर, पुलिस उपाधीक्षक अमित सैनी समेत सभी पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।