उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

हरकी पैड़ी पर दो पक्षों में धक्का मुक्की, 33 लोगों का शांतिभंग में चालान किया

हरिद्वार

हरकी पैड़ी क्षेत्र में मालवीय घाट के पास फड़ लगाने को लेकर बुधवार को दो पक्षों के बीच फिर से विवाद हो गया। दोनों पक्षों में कहासुनी होने के बाद धक्का-मुक्की होने लगी। पुलिस ने मौके से 33 लोगों को गिरफ्तार कर सभी का शांतिभंग के आरोप में चालान कर दिया। शहर कोतवाली इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा ने बताया कि हरकी पैड़ी क्षेत्र में मालवीय घाट के पास फड़ लगाने को लेकर बुधवार को दो पक्ष फिर से विवाद करने लगे। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने 33 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बताया कि एक पक्ष के सोनू, किशन, रणजीत, मनोज, विनोद, पप्पू, राकेश, संजू, ताराचंद, दिवेश, धीरज, चिंटू निवासीगण लालजीवाला, अनुपम, उत्तम, देवा, प्रियांश निवासीगण गुसांई गली भीमगोड़ा, राजेश प्रसाद निवासी लखेडा गली ब्रह्मपुरी के खिलाफ कार्रवाई की गई।