उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

चौथे सप्ताह भी व्यापारियों ने बंद रखा बुध बाजार

रुड़की

तहबाजारी ठेके के विरोध में लगातार चौथे सप्ताह भी बुध बाजार बंद रहा। इससे बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। व्यापारियों ने ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रशासन से उनकी मांग मानने की अपील की। वहीं बाजार न लगने के कारण देहात क्षेत्र से आने वाले लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। शहरी क्षेत्र के लोग भी बाजार खुलने को लेकर चक्कर काटते नजर आए। यूपी सिंचाई विभाग की जमीन में लगने वाले साप्ताहिक बुध बाजार में व्यापारियों ने लगातार चौथे सप्ताह बाजार बंद रखा। व्यापारी तहबाजारी का विरोध कर रहे हैं। बुध बाजार व्यापार एकता समिति के बैनर तले प्रदर्शन करते हुए व्यापारियों ने कहा कि सिंचाई विभाग की ओर से तहबाजारी का ठेका एक व्यक्ति को दिया है। आरोप है कि व्यापारियों से मनमानी वसूली की जा रही है। व्यापारियों के साथ अभद्रता करने का भी आरोप लगाया।