टीम वर्क से बढ़ा जा सकता है आगे
रुड़की
इनरव्हील क्लब रुड़की स्पार्कल्स ने लक्सर के बालिका अनाथाश्रम में एक माह का राशन और सिलाई मशीन दी। क्लब की बैठक में जरूरतमंद परिवार की बालिका और एक रग्बी खिलाड़ी को सहायता राशि दी गई। हैप्पी स्कूल श्रृंखला में दुर्गम विद्यालय के लिए दो कंप्यूटर टेबल दी गई। एक जरूरतमंद महिला को राशन दिया गया। अध्यक्ष गीता गर्ग ने कहा कि टीम वर्क से आगे बढ़ा जा सकता है। आगे भी क्लब सेवा और समर्पण से कार्य करता रहेगा।