उत्तराखण्डमुख्य समाचार

कार्यकारिणी गठन ने सेल्फ स्क्रूटनी की ली बैठक

पौड़ी

युवा कांग्रेस के कार्यकारिणी के गठन के लिए चल रही चुनाव प्रक्रिया के तहत सोमवार को सेल्फ स्क्रूटनी की प्रकिया की गई। इस दौरान पदाधिकारियों ने सेल्फ स्क्रूटनी की जानकारी दी गई। सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में आयोजित सेल्फ स्क्रूटनी प्रक्रिया में पौड़ी जोनल इंचार्ज फनीन्द्र सिंह ने प्रत्याशियों व कार्यकर्ताओं को बताया कि इलेक्शन कमीशन द्वारा तीन लिस्ट जारी की गई। जिसमें रिजेक्ट लिस्ट, ऑन होल्ड लिस्ट और जो सही वोटर लिस्ट है। इसमें केवल ऑन होल्ड लिस्ट ठीक हो सकती है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विनोद नेगी, प्रत्याशी आशीष नेगी, मोहित सिंह, संजना गुजराल, अंकित सुंदरियाल, गोपाल नेगी, अमन नेगी आदि मौजूद रहे।