तीन सेंटरों पर 1030 लोगों को लगी वैक्सीन
रुडक़ी
रुडक़ी में मंगलवार को तीन सेंटरों पर वैक्सीन लगायी गयी। सेशन साइट व्यवस्थापक ने बताया कि 1030 वैक्सीन रुडक़ी को मिली थी। जिसमें से 430 सिविल अस्पताल में लगायी गयी। जबकि तीन तीन सौ दो अन्य सेंटरों पर लगायी गयी। जबकि वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की भीड़ देखी गयी। रुडक़ी में सोमवार देर शाम 1030 वैक्सीन पंहुची। जिसके चलते मंगलवार को रुडक़ी सिविल अस्पताल, सिंचाई विभाग स्थित हैल्पिंग हैंड और आइआइटी में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। वैक्सीनेशन सेंटर की कमी के चलते सेंटरों पर लोगों की भीड़ लगी रही। रुडक़ी के सिविल अस्पताल में और सिंचाई विभाग स्थित हैल्पिंग हैंड वैक्सीनेशन सेंटर में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले और 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले लोगों की लम्बी कतार लग गयी। अधिक भीड़ होने के कारण लोगों को घंटो लाइन में लगे रहने को मजबूर होना पड़ा। सेशन साइट व्यवस्थापक रामकेश गुप्ता ने बताया कि तीनों सेंटरों पर वैक्सीन लगभग समाप्त हो गयी है। वैक्सीन आने पर ही बुधवार को वैक्सीन लगायी जा सकेगी।