मालिनी क्लब ने जीता प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला
कोटद्वार
शहीद मुकेश बिष्ट स्मृति संस्था की ओर से शहीद की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 7 के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले आरंभ हो चुके हैं। प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के अंतर्गत बुधवार को मालिनी क्लब कण्वघाटी और फारेस्ट रेंजर्स स्क्वाड के मध्य मैच खेला गया। मैच से पहले मुख्य अतिथि हुकुम सिंह नेगी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मैच में फारेस्ट रेंजर्स स्वाड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में मोहित के 22 और अरविंद के 21 रनों के बदौलत 93 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मालिनी क्लब ने उमेश के 30 और हिमांशु के 49 रनों की बदौलत 6.3 ओवरों में ही एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया।