खत्याड़ी की महिलाओं को किया स्वास्थ्य के प्रति जागरूक
अल्मोड़ा
एसएसजे विवि के शिक्षा संकाय में चल रही साप्ताहिक सामुदायिक कार्यशाला के गुरुवार को पांचवें दिन बीएड और एमएड प्रशिक्षुओं ने खत्याड़ी गांव की महिलाओं को स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर पॉलिथीन उपयोग के दुष्परिणामों के बारे में भी जानकारी दी गई। कार्यशाला समन्वयक डॉ. रिजवान सिद्दीकी ने बीएड एवं एमएड प्रशिक्षुओं को बेहतर समाज के निर्माण में महिलाओं की भागीदारी के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की। ग्रामीणों को पॉलिथीन के दुष्परिणामों के बारे में नुक्कड़ नाटक कर प्रशिक्षुओं ने जागरूक किया। इस मौके पर प्राध्यापक डॉ संगीता पंवार, डॉ. नीलम, डॉ. देवेंद्र चम्याल, अंकिता, सरोज जोशी, संदीप पांडे, डॉ. पूजा प्रकाश, डॉ. ममता कांडपाल, ललिता रावत, मनोज कुमार आदि बीएड प्रशिक्षु मौजूद रहे।