उत्तराखण्ड

युकां जिलाध्यक्ष ने सीएम को भेजा खून से लिखा पत्र

अल्मोड़ा

यूकेएसएसएससी परीक्षा भर्ती घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर यूथ कांग्रेस मुखर हो गई है। अल्मोड़ा यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मल रावत ने अपने खून से लिखा पत्र सीएम को भेजा। इस दौरान उन्होंने घोटालों में शामिल लोगों को सख्त सजा देने की मांग की। गुरुवार को प्रेसवार्ता कर यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष रावत ने कहा कि यूकेएसएसएससी परीक्षाओं में हुए घोटालों से मेहनती युवा आहत हुआ है। युवाओं की मनोदशा को देखते हुए सीएम को मामले में सीबीआई जांच की ओर बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भर्ती घोटाले के चलते युवाओं का भविष्य और वर्तमान खतरे में आ गया है। उन्होंने खून से सीएम को पत्र लिख मामले में सीबीआई जांच कराने और भर्ती घोटालों में शामिल लोगों को सख्त सजा देने की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर युवाओं को लेकर सड़कों पर उतरकर आंदोलन की चेतावनी दी।