उत्तराखण्डमुख्य समाचार

कोटद्वार की समृद्धि ने राष्ट्रीय खेलों में जीता स्वर्ण पदक

देहरादून

गोवा में चल रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों में पौड़ी के कोटद्वार निवासी समृद्धि थपलियाल ने मिनी गोल्फ प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी। इसके साथ ही प्रतियोगिता में उत्तराखंड के स्वर्ण पदकों की संख्या चार हो गई है। समृद्धि थपलियाल पौड़ी जिले के कोटद्वार सिंबलचौड़ की रहने वाली हैं। उनके पिता सुशील थपलियाल ने बताया कि समृद्धि वर्तमान में पतंजलि यूनिवर्सिटी से बेचलर ऑफ फिलिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स का कोर्स कर रही है। कॉलेज के दो साल के कोर्स के दौरान ही उन्होंने मिनी गोल्फ में हिस्सा लिया और प्रदेश को गोल्ड मेडल दिलाया है। उन्होंने बताया कि समृद्धि का रुझान बचपन से ही खेलों में रहा है। हॉकी, क्रिकेट जैसे खेलों से उन्होंने अपनी प्रतिभा दिखाई। थपलियाल ने उम्मीद जताई की उनकी बेटी आने वाले समय में देश के लिए पदक जीतेगी।