उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

महिला अधिवक्ता के साथ मारपीट केस दर्ज

हरिद्वार

शहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला अधिवक्ता और उसकी सास के साथ पड़ोसियों ने घर में घुसकर मारपीट कर दी। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर कुंदर सिंह राणा ने बताया कि गौरी शंकर की हवेली, विष्णुघाट निवासी पूजा वालिया पत्नी गौरव वालिया पेशे से अधिवक्ता हैं। आरोप है कि 17 मार्च की सुबह पड़ोसी सतीश सहगल (बब्बू), सानिया सहगल, नेहा सहगल, नवीन सहगल ने उससे गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कर दिया। आरोप है कि इसके बाद सभी लाठी-डंडे लेकर जबरन घर में घुस आए और अधिवक्ता पूजा वालिया और उनकी सास के साथ मारपीट की। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।