उत्तराखण्ड

कलियर विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास

रुड़की।  कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने नगर पंचायत के वार्ड 4 में हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से करीब 17 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास करना उनकी प्राथमिकता में रहा है। दावा किया कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बहुमत की सरकार बनने जा रही हैं। इस मौके पर इस्तखार अली, नाजिम त्यागी, वहीद प्रधान, रहीश अल्वी, इंतजार राणा, अमजद मलिक, पप्पू, कासिम खान,आदिल, राशिद, हाजी नौशाद, इसरार, ऐजाज, अफजाल, कल्लू त्यागी, तसव्वर आदि मौजूद रहे।