उत्तराखण्डमुख्य समाचार

रुड़की रेलवे स्टेशन को मिलेगी विश्वस्तरीय पहचान: निशंक

रुड़की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल के माध्यम से रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करने वाली अमृत भारत स्टेशन योजना का शुभारंभ किया। रुड़की में सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने शिलापट्ट से पर्दा हटाकर इसका उद्घाटन किया। निशंक ने कहा कि इस योजना के तहत रुड़की रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय पहचान मिलेगी। रुड़की रेलवे स्टेशन पर रविवार को आयोजित जनसभा को वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा की यह एक नए युग की शुरुआत हैं। इस योजना से पूरे देश में 1309 रेलवे स्टेशन विकसित किए जाने हैं। प्रथम चरण में देश के 508 स्टेशनों के कायाकल्प का कार्य पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह रेलवे स्टेशन अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगें। अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल स्टेशन पूर्ण रूप से इको फ्रेंडली होंगे।