उत्तराखण्डमुख्य समाचार

गणेशपुर में हो रहे धसाव को लेकर डीएम सख्त

हरिद्वार। रुड़की के गणेशपुर में सीवर लाइन के चैंबर, सड़क और लोगों के घर धंसने को लेकर जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने एडीबी के अधिकारियों को सीवर लाइन की मरम्मत करने के निर्देश दिए है। मामले में लापरवाही पर कार्रवाई को चेताया है। रुड़की के गणेशपुर में एडीबी के काम होने के बाद से ही मकानों के धंसने की समस्या थी। यहां सड़क भी धंस गई है। निर्माण के समय से ही लोग एडीबी के कामों पर सवाल उठाते रहे हैं। पिछले दिनों रुड़की के गणेशपुर में सीवर लाइन से हो रहे रिसाव के चलते चैंबर से लेकर सड़क जगह जगह धंस गई थी। कई घर भी धंसाव की जद में आए आ गए थे। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया था। आम लोगों की सुरक्षा को लेकर खतरा पैदा हो रहा है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की अभिनव शाह ने इस संबंध में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल को पत्र भेजकर स्थिति की जानकारी दी थी। जिसमें बताया गया कि एशियन डवलेपमेंट बैंक (एडीबी) ने वर्ष 2016-17 में सीवर लाइन बिछाई थी। उस समय सीवर लाइन बिछाने के साथ साथ सड़क भी एडीबी ने बनाई थी। साल 2020 में अधिक बरसात होने के चलते सीवर लाइन के चैंबर और सड़क धंस गई थी। इसी कारण आम लोगों के मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए। डीएम ने एडीबी के अधिकारियों को परिस्थितियों, आम जनता की सुरक्षा को देखते हुए गणेशपुर में सीवर लाईनों को आंशिक रूप से बंद कर उनकी मरम्मत करने के निर्देश दिए हैं। एडीबी के अधिकारी आवश्यकता होने पर जल संस्थान की भी मदद करेंगे। डीएम ने चेताया कि यदि कार्य में लापरवाही मिलती है तो आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।