कीमती धातुओं में मिलाजुला रुख
मुंबई
वैश्विक बाजार में तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर मांग सुस्त पडऩे से आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना में 11 रुपये प्रति दस ग्राम की मामूली बढ़त रही वहीं चांदी 316 रुपये प्रति किलोग्राम गिर गई।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.12 प्रतिशत की बढ़त लेकर 1710.99 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इसी तरह अमेरिका सोना वायदा 0.02 प्रतिशत बढक़र 1709.50 डॉलर प्रति औंस हो गया। इस दौरान चांदी हाजिर 1.53 प्रतिशत की तेजी लेकर 18.77 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 11 रुपये की मामूली बढ़त लेकर 50372 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया वहीं सोना मिनी 24 रुपये फिसलकर 50433 रुपये प्रति दस ग्राम पर रही। इसी तरह चांदी 316 रुपये की गिरावट लेकर 55775 रुपये प्रति किलोग्राम पर और चांदी मिनी 218 रुपये सस्ती होकर 56320 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।