राज कुंद्रा के जन्मदिन पर शिल्पा ने शेयर किया भावुक वीडियो
मुंबई
बालीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को कितना चाहती हैं, यह किसी से छिपा नहीं है। पिछले दिनों आई तमाम मुश्किलों के बावजूद शिल्पा हमेशा राज के साथ खड़ी रहीं। अब राज के बर्थडे पर शिल्पा शेट्टी ने एक भावुक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। शिल्पा ने खूबसूरत यादों को सहेजे हुए फोटोज का एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है। इसके साथ शिल्पा ने लिखा है, मैं शुक्रगुजार हूं कि आप मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं। मेरे बच्चों के बेहतरीन पिता, मेरा प्यार और मेरी ताकत हैं। मेरे कुकी३आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाई।
शिल्पा ने वीडियो शेयर किया है, उसमें राज के विभिन्न मूड नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में जहां शिल्पा और राज एक साथ प्यार भरे अंदाज में नजर आ रहे हैं। वहीं, अन्य फोटोज में राज बच्चों वियान और समीशा के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिख रहे हैं। इससे पहले शिल्पा ने गणेश विसर्जन के दौरान पूरे परिवार की खूबसूरत फोटोज शेयर की थी।