विश्वास था कि मोहम्मद सिराज आखिरी ओवर में 15 रन बचा सकते हैं : युजवेंद्र चहल
नईदिल्ली
पहले वनडे में वेस्टइंडीज पर तीन रन की रोमांचक जीत के बाद भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कहा कि टीम को विश्वास था कि मोहम्मद सिराज अंतिम ओवर में 15 रन का बचाव करने में सक्षम होंगे. वेस्टइंडीज को शुक्रवार को तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच में भारत के खिलाफ त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में तीन रन से हार का सामना किया
चहल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, हमें विश्वास था कि सिराज अंतिम ओवर में 15 रन का बचाव कर सकता है क्योंकि वो अपनी यॉर्कर फेंक रहा था. अपने पिछले दो ओवरों में भी, वो मुश्किल से एक या दो बार यॉर्कर से चूका था. आत्मविश्वास था, लेकिन दबाव भी था. जिस तरह से वो (वेस्टइंडीज) बल्लेबाजी कर रहे थे. जब संजू सैमसन ने वाइड गेंद पर वो रन बचाया तो इससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ा.
मैच में अपनी गेंदबाजी योजना के बारे में चहल ने कहा कि वो हमेशा अपनी ताकत का समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा, मुझे पता था कि गेंद पुरानी हो रही है और आप उसे घुमाकर बल्लेबाज को चकमा दे सकते हैं. मैं अपनी लाइन बदल रहा था और चौड़ी गेंदबाजी कर रहा था क्योंकि लेग साइड की बाउंड्री छोटी थी. मैं चाहता था कि वे मुझे कवर पर मारें.
सीनियर स्पिनर के रूप में अपनी भूमिका पर, जो अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण आखिरी ओवर फेंकता है, चहल ने कहा कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के दौरान ये भूमिका निभाई, जहां उन्हें डेथ ओवरों में बहुत अधिक गेंदबाजी करने का मौका मिला.
उन्होंने कहा, मुझे इससे काफी आत्मविश्वास मिला. मैं 40 ओवर के बाद दो ओवर फेंकता हूं. मेरी भूमिका मेरे लिए स्पष्ट है. मैं उसी के अनुसार नेट्स में अभ्यास करता हूं और कोचों के साथ अपनी योजनाओं पर चर्चा करता हूं.
चहल ने कहा कि जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर्स की गैरमौजूदगी में इस सीरीज में युवा भारतीय गेंदबाजी आक्रमण पर कोई दबाव नहीं था. उन्होंने कहा, उन्होंने बहुत सारे मैच खेले हैं, उन्हें आईपीएल और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में काफी अनुभव है. आप ये नहीं कह सकते कि ये लाइन-अप अनुभवहीन है.