देश

) गुजरात कांग्रेस के 10 विधायक भाजपा के संपर्क में होने के दावे से पार्टी में मचा हड़कम्प

अहमदाबाद

गुजरात कांग्रेस के 10 विधायकों के भाजपा के संपर्क होने के दावे से पार्टी में हड़कम्प मच गया हैद्य यह दावा राजस्थान कांग्रेस के विधायक संयम लोढा ने ट्वीटर के जरिए किया हैद्य लोढा ने अपने ट्वीट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी टैग किया हैद्य बता दें कि गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और उसे लेकर भाजपा और कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैंद्य पंजाब में शानदार जीत के बाद आम आदमी पार्टी (आप) भी गुजरात में काफी उत्साहित हैद्य दूसरी ओर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार और सिरोही से कांग्रेस विधायक संयम लोढा के एक ट्वीट से गुजरात से लेकर दिल्ली तक हड़कम्प मच गया हैद्य अपनी ही सरकार पर हमले के लिए जाने जाते संयम लोढा ने इस बार जो दावा किया है वह राजस्थान के बारे में नहीं बल्कि गुजरात कांग्रेस के विधायकों को लेकर किया हैद्य लोढा ने अपने ट्वीट में दावा किया है कि गुजरात कांग्रेस टूट सकती हैद्य कांग्रेस के 10 विधायकों पर भाजपा की नजर हैद्य संयम लोढा ने अपने ट्वीट में ‘गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 हेजटैग किया हैद्य साथ ही लिखा ‘भाजपा कांग्रेस के दस विधायकों पर डोरे डाल रही हैद्य स्वस्थ रहें, सतर्क रहेंद्य’ लोढा ने अपने ट्वीट में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी टैग किया हैद्य लोढा का दावा है कि भाजपा कांग्रेस के 10 विधायकों के संपर्क में हैं और इसकी जानकारी उन्होंने गुजरात कांग्रेस के प्रभारी रघु शर्मा को भी दी हैद्य कांग्रेस कार्यकर्ता होने के नाते यह मेरा दायित्व बननता है कि मेरे वरिष्ठ नेता को इस बारे में जानकारी दूंद्य मैं सभी लोगों को सतर्क कर दिया हैद्य भाजपा येन केन प्रकारेन सरकार बनाने में माहिर हैद्य गौरतलब है कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों के बाद कांग्रेस के कई विधायक भाजपा जॉइन कर चुके हैंद्य गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के 8 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया थाद्य 2017 के विधानसभा चुनाव से अब तक कांग्रेस के 15 विधायक पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैंद्य हाल ही में विधायक अनिल जोशियारा के निधन के बाद फिलहाल कांग्रेस का संख्याबल 64 रह गया हैद्य ऐसे में संयम लोढा के दावों के बाद कांग्रेस के उन विधायकों को लेकर चर्चा शुरू हो गई है कि आखिर वह कौन कौन हैं?