देश

कुल्लू में 6 ट्रैकर लापता, कुक सहित दो ट्रैकर्स मलाणा पहुंचे, बाकियों की तलाश में जुटा प्रशासन

कुल्लू

हिमाचल प्रदेश में आए दिन ट्रैकिंग के लापता होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। किन्नौर के बाद अब कुल्लू में 6 ट्रैकर लापता हुए हैं। लापता ट्रैकर्स की तलाश के लिए प्रशासन और अन्य लोगों का दल रवाना हुआ है। रेस्क्यू दल में कुल्लू पुलिस के जवान भी शामिल हैं। कुल्लू के एसपी गुरदेव सिंह ने चारों ट्रैकर्स के लापता होने की पुष्टि की है। पश्चिम बंगाल के ट्रैकर्स का एक दल कुल्लू के मलाणा में देऊं रत्नी टिब्बा की ट्रैकिंग के लिए निकला था। इस दल में एक कुक सहित कुल सात लोग शामिल थे। कुक के साथ दो ट्रैकर्स मलाणा पहुंच गए लेकिन चार लोग लापता है, जिनकी पहचान अभिजीत बानिक (43), चिनमोय मोंडल (43), दिवाश दास (37) और बिनोय दास (31) के रूप में हुई है।
कुल्लू प्रशासन ने अटल बिहारी वाजपेयी माउंटनियरिंग ट्रेनिंग संस्थान मनाली और लोकल रेस्क्यू दल जरी की टीम बनाकर मौके के लिए रवाना की है, जो कि इन ट्रैकर्स की तलाश कर रही है। लापता ट्रैकर्स को ढूंढने के लिए एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला को सर्च ऑपरेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
किन्नौर जिला के डीसी ने उत्तराकाशी के डीएम को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमे डीसी किन्नौर ने डीएम उत्तराकाशी को उत्तराखंड की तरफ जितने भी ट्रैकिंग रूट हैं, वहां से हिमाचल में आने वाले जगहों को बंद करने के लिए कहा है। किन्नौर की तरफ से डीसी ने हर ट्रैकिंग क्षेत्रों पर ट्रैकिंग के लिए प्रतिबंध लगाया है। दरअसल, बीते सप्ताह ही खीमलोगा पास में एक ट्रैकर्स की रस्सी छूटने से मौत हो गई थी जबकि दूसरा घायल हो गया था।