उत्तराखण्डमुख्य समाचार

श्रद्धापूर्वक मनाया श्री गुरु तेग बहादुर का शहीदी पर्व

देहरादून

श्री सनातन धर्म मन्दिर प्रेमनगर में श्री गुरु तेग बहादुर का शहीदी पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर सिद्ध पीठ श्री सनातन धर्म सभा मंदिर में स्वामी विवेकानंद सेवा संस्थान द्वारा संचालित महर्षि वाल्मीकि शिक्षा संस्कार केंद्र में नवम पातशाही श्री गुरु तेग बहादुर का शहीदी पर्व अति श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर जिसमें ईश्दीप कौर सहित अन्य बच्चों और धर्मप्रेमी संजय अरोड़ा ने सबद कीर्तन किया। इस अवसर पर अन्त में प्रीत द्वारा अरदास की गई, वहीं बच्चों को लेखन सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर सेनि कर्नल जगजीत सिंह, सरदार गुरदीप सिंह सोंधी, अर्जुन कोहली, बीबी स्वर्ण कौर, केंद्र संचालिका पारुल विश्नोइ सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।