उत्तराखण्ड

बीएससी के छात्र का सिर फोड़ा

रुड़की

बाइक से घर लौट रहे बीएससी के छात्र पर दो युवकों ने सिर पर कड़ा मारकर लहूलुहान कर दिया। मारपीट के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। पुलिस को मामले में तहरीर दी गई है। आशंका है कि रंजिश को लेकर छात्र पर हमला किया गया है। सिविल लाइंस कोतवाली को मन्नाखेड़ी निवासी बीएससी के छात्र ने तहरीर देकर बताया कि वह बुधवार शाम को बाइक पर सवार होकर घर की ओर जा रहा था। इस बीच रोडवेज बस अड्डे के पास बाइक सवार दो युवकों ने कड़ा सिर पर मारकर लहूलुहान कर दिया। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि छात्र से मारपीट की तहरीर मिली है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। हमलावरों की तलाश को मंगलौर और नारसन पुलिस से संपर्क किया गया है।