वन कर्मी और खनन करने वालों में मारपीट
रुड़की। गंगा में चल रहे खनन पट्टे में सादी वर्दी के पहुंचे वन विभाग के एक कर्मचारी की खनन करने वाले कुछ लोगों से कहासुनी हो गई। घटना के बाद वन कर्मी और खनन करने वालों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया। हालांकि बाद में दोनों ही बिना तहरीर दिए वापस लौट गए। भोगपुर गांव के पास गंगा में वन विभाग की ओर से खनन सामग्री चुगान के लिए पट्टा आवंटित किया गया है। मंगलवार सुबह वन विभाग के एक कर्मी को भोगपुर गांव के पास गंगा में चल रहे खनन पट्टे में अवैध खनन होने की सूचना मिली। सूचना पर वह बिना वर्दी के ही खनन पट्टे में चले गए। इस दौरान कर्मी की खनन करने वाले मजदूरों के साथ कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान कर्मी और खनन करने वाले लोगों में जमकर हाथापाई हुई। कुछ लोगों ने मौके पर आकर बीच बचाव कराया। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग भिक्कमपुर पुलिस चौकी पहुंच गए और दोनों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया। करीब दो घंटा पुलिस चौकी के बाहर लोगों का हुजूम लगा रहा। बाद में दोनों पक्षों के लोग वापस लौट गए। वन क्षेत्राधिकारी लक्सर गौरव अग्रवाल का कहना है कि मामला संज्ञान में है इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। भिक्कमपुर पुलिस चौकी प्रभारी मनोज ममगाईं का कहना है कि किसी भी ओर से तहरीर नही दी है। जानकारी मिली है कि दोनों पक्ष के लोगों ने आपस में समझौता कर लिया है।