महिला सुरक्षा को लेकर आज प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
देहरादून
कांग्रेस ने चम्पावत में भाजपा नेता के खिलाफ दर्ज हुए नाबालिक से दुष्कर्म के मुकदमें को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा है। कांग्रेस कार्यकर्ता इसी कड़ी में रविवार को प्रदेशभर में प्रदर्शन करेंगे। शनिवार को कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ताजा मामले में चम्पावत के भाजपा मंडल अध्यक्ष पर नाबालिक लड़की के दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ है, इससे पहले भी कई भाजपा नेताओं पर महिला अपराध से जुड़े आरोप लग चुके हैं। ऐसे मामलों में पुलिस भी मुकदमा दर्ज करने में आनाकानी करती है। इस कारण भाजपा नेता अपनी सत्ता का हनक दिखाकर बचने का प्रयास करते हैं। इससे साफ है कि प्रदेश सरकार बहन बेटियों को सुरक्षा प्रदान करने में नाकाम साबित हो रही है। गरिमा ने कहा कि प्रदेश में बढ़ते महिला अपराध के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के निर्देश पर रविवार को सभी जिला मुख्यालय और शहरों में कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर अमरजीत सिंह, शीशपाल सिंह बिष्ट भी मौजूद रहे।