उत्तराखण्डमुख्य समाचार

हर्षोउल्लास से निकाली बालाजी जन्मोत्सव शोभायात्रा

रुड़की

कस्बे में बालाजी जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। बालाजी जन्मोत्सव के उपलक्ष में हवन-यज्ञ के बाद भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शेरपुर खेलमऊ में मंत्रोच्चार से हवन यज्ञ के बाद मंदिर में भगवान श्री बालाजी महाराज की प्राण प्रतिष्ठा की गई। कस्बे में स्थित प्राचीन नंदा वाला बाग शिव मंदिर तथा हनुमान मंदिर में कस्बेवासियों ने भंडारे का आयोजन किया। बाद में मंदिर से श्री बालाजी भगवान की भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ ढोल नगाड़ा तथा गाजे-बाजे के साथ किया गया। शोभायात्रा में भगवान श्रीराम, सीता, लक्ष्मण तथा हनुमान, भोलेनाथ तथा माता पार्वती की झांकियां मन मोह लेने वाली थी। शोभा यात्रा का शुभारंभ भगवान शिव मंदिर से होकर शोभा यात्रा बस अड्डा, अमर जवान चौक से होती हुई मुख्य बाजार से होकर पुराना बाजार से होती हुई मोहल्ला चौधरियान से मोहल्ला छावनी से होते हुई शिव चौक, शिव मंदिर पर समापन किया गया। शोभायात्रा में आधा दर्जन बैंड बाजों के साथ कई सुंदर झांकियां थी। शोभायात्रा श्री बालाजी सेवा समिति की ओर से आयोजित की गई।