उत्तराखण्ड

लक्सर के 54 बच्चों को मिला वात्सल्य योजना का लाभ

रुडकी

एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना से जुड़े सभी सरकारी विभागों की बैठक ली। इसके बाद वे देहरादून में खुद मुख्यमंत्री द्वारा किए गए योजना के उद्घाटन के वर्चुअल कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इस दौरान लक्सर क्षेत्र के कुल छह बच्चे वात्सल्य योजना का लाभ दिया गया। कोरोना में कुछ बच्चे पूरी तरह अनाथ हो गए हैं, तो कुछ ने अपने पिता या माता में से एक को खो दिया है। ऐसे बच्चों के पालन पोषण के लिए सरकार मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना चला रही है। सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में योजना की ऑनलाइन शुरूआत की। लक्सर में एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों संग वर्चुअल तौर पर सीएम का संबोधन सुना। इससे पूर्व एसडीएम ने संबंधित विभागों की बैठक लेकर वात्सल्य योजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि योजना में पहले केवल वही बच्चे चयनित किए जा रहे थे, जिनके माता, पिता या दोनों की मौत कोरोना से हुई है। लेकिन अब सरकार उन सभी बच्चों को योजना का लाभ देगी, जिनके माता, पिता या दोनों की मौत कोरोनाकाल में किसी भी बीमारी से हुई है। उन्होंने बताया कि लक्सर में कुल 54 बच्चों को योजना के तहत चयनित किया गया है। कहा कि योजना में चयनित बच्चों को 18 साल की उम्र तक आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस दिया जा रहा है। इसके अलावा 18 साल की उम्र में मासिक छात्रवृत्ति एवं 23 साल की उम्र में पीएम केयर्स से 10 लाख का फंड दिया जाना है। बैठक में बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर भूरी रावत, रजनी अधिकारी मौजूद रही।