राजपा प्रदेश में चुनाव में उतरेगी
रुडकी
राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के संस्थापक शेर सिंह राणा ने कहा कि बीस साल में भाजपा और कांग्रेस ने झूठे सपने दिखाकर उत्तराखंड के लोगों को छला है। दावा किया कि इस बार सूबे के लोग सबसे बेहतर विकल्प के तौर पर राजपा के साथ हैं। उन्होंने अजय वर्मा को पार्टी की सदस्यता दिलाकर उन्हें अगले विधानसभा चुनाव में लक्सर से पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया। कहा कि उत्तराखंड बनने के बीस साल बाद भी यहां के लोगों का सपना पूरा नहीं हो सका है। अध्यक्षता यात्रा संयोजक राजबीर सिंह ने की। इस मौके पर कपिल गोयल, रामदयाल, रतनलाल धीमान, सुनील सैनी, महबूब, गुफऱान, फुरकान, धूपनारायण, ललित प्रसाद, पवन दूबे, फऱीद, मंगता हसन, आशीष अग्रवाल, राजेश सैनी, अमरेश चौहान, दीपक चौहान, वीरेंद्र राणा, अवधेश चौहान आदि मौजूद थे।